Mann Ki Baat में Narendra Modi, Sabrimala Temple से लें सफाई का सबक | वनइंडिया हिन्दी

2018-01-01 1

Sabarimala temple a shining example of 'Swacch Bharat Abhiyan'. Prime Minister Narendra Modi while talking about 'Swacch Bharat Abhiyan' in his radio programme 'Man Ki Baat' said that in places of worship where cleanliness becomes a challenge, a man started a cleanliness drive around Sabarimala temple in Kerala. P. Vijayan, a police officer, started a programme 'Punyam Poonkavanam' to maintain cleanliness of the temple area.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात में इस बार सफाई में अव्वल उदाहरण के तौर पर सबरीमाला मंदिर का नाम लिया... पीएम मोदी ने केरल में विश्व-प्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर में सफाई अभियान चला रहे पुलिस अधिकारी पी विजयन से सफाई के लिए सबक लेने का आह्वान किया है. मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम में स्वच्छ भारत अभियान की कामयाबी के लिए विजयन को प्रेरणास्रोत बताते हुए कहा कि सबरीमाला मंदिर में भगवान अयप्पा स्वामी का आशीर्वाद लेने के लिए हर साल आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की वजह से वहां स्वच्छता बनाये रखने की चुनौती का सामना जन-भागीदारी से किया जा सकता है.